शीशगढ़। शादी का झांसा देकर प्रेमिका को घर से भगाकर ले जाने के बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने व डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवम सोने के जेवर हड़प करके प्रेमिका का गर्भपात करा देने वाले आरोपी पर शीशगढ़ थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना शाही के एक गांव की युवती का आरोप है कि अफसान पुत्र इजराइल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना शीशगढ़ ने उसको अपने प्रेम जाल में फांस लिया और शादी का झांसा देकर उसको भगाकर घर से ले गया।साथ में वह अपने घर से डेढ़ लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात भी ले गई।आरोपी युवक ने कुछ दिन अपने साथ रखा इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।इस बीच जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। डेढ़ लाख की नगदी ,सोने के जेवर भी हड़प कर लिए मारपीट कर जान से मरने की धमकी देकर भागा दिया। युवती की तहरीर पर थाना शीशगढ़ में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी अफसान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।