News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

आतंकवादी मदरसों से पकड़े जाते है : साध्वी प्राची 

बरेली :  विहिप के फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने यूपी सरकार की मदरसों की रिपोर्ट आने पर सरकार की तारीफ़ की है।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले है उन पर योगी जी कार्रवाई करा रहे है। यह बहुत अच्छी बात है।  उन्होंने इस मुद्दे पर सबसे पहले बात उठाई थी कि मदरसों का सर्वे होना चाहिए। जो अवैध मदरसे है उन पर कार्रवाई होना चाहिए , यह तुरंत बंद होना चाहिए। और भी बहुत सारे अवैध मदरसे हो सकते है। हिमायती पर भी सरकार कार्रवाई करें ताकि उनकी जमात है जो उनकी योजना है वह सफल नहीं हो पाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मदरसों के लिए टेरर फंडिंग होती है। कुछ लोग हिंदुस्तान की खाते है और उनके दिल पाकिस्तान में होते हैं। यह देश में आतंकवादी बना रहे होते है। यह सिलसिला हिंदुस्तान में नहीं होना चाहिए।
साध्वी प्राची ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि मदरसों से ही आतंकवादी पकड़े जाते है कितनी बार मदरसों  से आतंकवादी पकड़े जाते है। देवबंद भी आतंकवादी पकडे  जा चुके है। चार महीने पहले भी बिजनौर से काफी बड़ा जखीरा पकड़ा गया था। यह जखीरा पूरे प्रदेश को दहला सकता था। देवबंद के एक  मदरसे पकड़ने  के जवाब में कहा कि   वह उसके खिलाफ आवाज उठा रही थी इसलिए ही तो वह नाराज थे। उनकी मांग थी  देवबंद के सभी मदरसों की जांच  हो। उनकी बात सही साबित हुई।  इसलिए वह नाराज थे , और जांच नहीं होने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग है सरकार अवैध मदरसों पर कार्रवाई करे  , बुल्डोजर चलाये बर्ना वहां हॉस्पिटल आदि बनाये।

Related posts

 दबंगो ने घर में घुसकर मारपीट की,तीन घायल

newsvoxindia

पीलीभीत में बाघ का बन गया तमाशा :12 घंटे तक तक बाघ की दहशत में रहे ग्रामीण , बाद में आलाधिकारी के निर्देश पर हुआ ट्रेंकुलाइजर ,

newsvoxindia

मिशन ग्लोबल एकेडमी में डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन, छात्राओं ने लिया हिस्सा

newsvoxindia

Leave a Comment