मीरगंज। गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज को छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रूप से सजाया गया और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।कॉलेज के प्रबंधक सत्यवीर गंगवार, निदेशक पंकज गंगवार और प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे। इस अवसर पर प्रबंधक सत्यवीर गंगवार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार ने किया।
इसी प्रकार, बीडीएम पब्लिक स्कूल में भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और शिक्षकों को सम्मानित किया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर पवन सक्सेना, अनिशुल फतमा, रति चौधरी, और अनामिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के चेयरमैन रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी शिक्षकों को उपहार दिए और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों को किया गया सम्मानित
मीरगंज के संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शेर सिंह गंगवार, ब्रह्म स्वरूप, वीर सिंह, और रामवीर को फूलमाला और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता ने कहा, “शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं।” उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षकीय महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उप प्रबंधक बाबा अरविंद गिरी ने भी सभी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ललित सक्सेना, वीरपाल, धर्मेंद्र सिंह, केपी यादव, धर्मवीर गंगवार, सुनील कुमार सिंह, और अंबा प्रसाद जैसे वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।