News Vox India
शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के छात्रों का रहा जलबा क़ायम

शीशगढ़।क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मानपुर इंटर कालेज इंटर का रिजल्ट 96.58 प्रतिशत रहा तो वहीं हाई स्कूल का रिजल्ट 98.48प्रतिशत रहा।
इंटर में छात्र सिद्धान्त सिंह ने 421 अंक प्राप्त कर 84.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,जियाउल मुस्तफ़ा ने 400 अंक प्राप्त कर 80प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा ज्योति कुमारी ने 384 अंको के साथ 76.8 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Advertisement

 

 

हाई स्कूल में छात्र अमर जीत सिंह ने 525 अंक प्राप्त कर 87.5 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,मुस्कान ने 507 अंक प्राप्त कर 84.5 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा मीनू कुमारी ने 494 अंक प्राप्त कर 82.3प्रतिशत अंको के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है।राजा खंन्नू सिंह कठेरिया इंटर कालेज शीशगढ़ में इंटर का रिजल्ट 96प्रतिशत तो वहीं हाई स्कूल का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा।

 

 

इंटर में छात्रा अनुष्का ने 435अंक प्राप्त कर 87.1प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,इल्मा ने 419 अंक प्राप्त कर 84प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा अतिया अर्श ने 388 अंक प्राप्त कर 78 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।तो वहीं 10 वीं में छात्र रविन्द्र कुमार ने 508 अंक प्राप्त कर 85प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,मोहम्मद शहरान ने 500 अंक प्राप्त कर 84 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा राजेश्वरी ने 474 अंक प्राप्त कर 79 प्रतिशत अंको के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है।

 

 

डोरी लाल मेमोरियल सरस्वती इंटर कालेज जिया नगला में इंटर के छात्र कमल गंगवार ने 454 अंक प्राप्त कर 90.8 प्रतिशत अंको के साथ कालेज टॉप किया है।तो वहीं 10 वीं के छात्र जोगेंद्र सिंह 518 अंक प्राप्त कर 86.33 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम तथा सूरज सिंह ने 517 अंक प्राप्त कर 86.16 अंको के साथ कालेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Related posts

महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

नुक्कड़ की दुकान से फल खरीदने से पहले जाने , डेलापीर फल मंडी में फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी  में उर्वशी ने किया कॉलेज  टॉप 

newsvoxindia

Leave a Comment