सड़क किनारे खड़े पेड़ों से लाइन बनाने में आ रही है बाधा
शीशगढ़ ।ग्राम जुन्हाई में 132के बी ए का बिजलीघर बन जाने के बाद शीशगढ़ इलाके के ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब उनके अच्छे दिन आयेंगे। बिजली की गंभीर समस्या से उनको छुटकारा मिल जाएगा।लेकिन बिजलीघर बन जाने के एक वर्ष बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि जुन्हाई के बिजलीघर से शीशगढ़ कस्बे के अलावा अन्य कई दर्जन भर गांवों की बिजली लाइन जोड़ने के लिए टेंडर भी हो चुके है।
बिजली विभाग के अवर अभियंता रामदेव का कहना है कि बिजली की लाइन बनाने में सड़क पर खड़े पेड़ बाधा पैदा कर रहे है।
पेड़ों को कटवाने के लिए विभाग की ओर से अनुमति मांगी गई है। लेकिन अनुमति न मिलने से लाइन बनाने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।बताते चलें कि भाजपा विधायक डाक्टर डी सी वर्मा ने अपने मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति का सीधा लाभ दिलाने के लिए जुन्हाई गांव में 132के बी ए का बड़ा बिजलीघर बनबाया था। इस बिजलीघर से ही पूरी मीरगंज विधानसभा की नगरपंचायत मीरगंज, शीशगढ़ ,शाही के अलावा अन्य सभी गांवों को बिजली आपूर्ति दी जानी थी। जिसमे मीरगंज नगर व देहात की दो लाइनों के अलावा शाही नगर व गांवों की बिजली आपूर्ति को जुन्हाई बिजलीघर से चालू करा दिया गया।लेकिन शीशगढ़ के लिए अभी लाइन बनाने का काम भी शुरू नही हो सका है। पिछले एक साल से ग्रामीण बिजली के लिए परेशान है। अब तो बिजली की समस्या नासूर बन गई है।
जाफरपुर बिजलीघर से हर रोज हो रही 33 के बी लाइन फेल
जाफरपुर बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति अब तो मजाक बन गई है। हर रोज 33 के बी की लाइन फेल होने से ग्रामीणों की रात की नींद दिन का सुकून भी खत्म हो गया है। अब तो हालत बेहद गंभीर है पिछले दो सप्ताह में तीन दिन लगातार 22 घण्टे तक शीशगढ़ सहित 160गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। 24घंटे में केबल दो घंटा ही बिजली मिली उसमे भी ट्रिपिंग।अब तो रोज रोज की समस्या बन गई है।दिन रात 24 घण्टे में मुश्किल से 4घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। वह भी टुकड़ों में काट काटकर दी जा रही।
बिजली आपूर्ति का मुख्यमंत्री का आदेश भी हवा में उड़ा
भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए है।लेकिन बिजली कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है। जाफरपुर बिजलीघर की स्थिती तो बद से बदतर होती जा रही है।तीन दिन से ग्रामीण क्षेत्र का फीडर खराब पड़ा है। लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। जिस कारण देहात और कस्बे को दो दो घण्टे की शिफ्ट में बिजली आपूर्ति की जा रही है।33 फेल होने पर वह भी खत्म हो जाती है।
जुन्हाई बिजली घर से मीरगंज,शाही नगर व ग्रामीण दोनो लाइन बनाकर आपूर्ति चालू करा दी गई है। शीशगढ़ नगर व ग्रामीण की लाइन बनवाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़क पर खड़े पेड़ों के छटान के लिए बन विभाग से जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। हमने विभाग को लिखकर भेजा है
डाक्टर डी सी वर्मा
विधायक मीरगंज
हम पिछले एक साल से लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमने माननीय बनमंत्री को भी पत्र लिखा है। हमारे अनुरोध पर माननीय विधायक डाक्टर डी सी वर्मा ने भी शीशगढ़ इलाके को जुन्हाई बिजलीघर से जोड़ने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए जल्द ही शीशगढ़ व ग्रामीण इलाके के लोगों को बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या से निजात मिलने जा रही है।
नीलोफर
चेयरमैननगर पंचायत शीशगढ़