शीशगढ़। महिला और उसकी गर्भवती बहु के साथ खेत में टहलते समय चार लोगों ने मारपीट की।शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम गोकिलपुर निवासी क्रांति देवी पत्नी प्रेम शंकर ने पुलिस को बताया कि 30 सितम्बर की शाम को वह अपने बेटे की पत्नी गीता के साथ अपने खेत पर टहलने गईं थी।वहाँ खेत पर गाँव बूँची निवासी मनोज पुत्र नन्हें व तीन अज्ञात ने वेवजह मारपीट की,मारपीट में गर्भवती बहु गिर गईं।उसके पेट में अंदरूनी चोट लगी है।
previous post