बहेड़ी। गाड़ी टच होने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली गलोच और मारपीट हुई जिससे दोनों पक्षों के युवक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के मोहल्ला रामलीला निवासी चंदन सिंह पुत्र राम रतन सिंह का कहना है कि बीती 21 तारीख़ की रात जोगेंद्र सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना शीशगढ़ व लोकेश कुमार पुत्र नेमचंद गंगवार निवासी ग्राम मानपुर, धर्मेंद्र सिंह पुत्र नत्थूलाल निवासी शेखान नवादा थाना बारादरी ने सिंह ढाबा पर उसके व उसके साथी लविश के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड से दोनों पर हमला कर दिया।
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनो आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।उधर जोगेंद्र सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली का कहना है कि बीती 21 अगस्त की रात सिंह ढाबा पर पुस कालरा पुत्र नरेंद्र निवासी मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी कस्बा व थाना बहेड़ी, विनायक पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम मितापुर थाना बहेडी, चंदन सिंह पुत्र रामरतन निवासी मोहल्ला रामलीला कस्बा व थाना बहेड़ी ने उसके व उसके साथी लोकेश कुमार पुत्र नेमचंद गंगवार निवासी ग्राम मानपुर थाना शीशगढ़ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी से उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।