News Vox India
शहर

बहू सास से मारपीट कर देती है आत्महत्या की धमकी,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।दो वर्ष पूर्व तलाक होने के बाद बहू जबरन घर में रह कर सास से मारपीट कर आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देती है।बहू  के भाई भी फोन कर जान से मारने की धमकी देते हैं।शिकायत पर पुलिस ने बहू  व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा निवासी शमशा पत्नी बाबू ने पुलिस को बताया कि उसकी वहु सना का बेटे जफीर से दो साल पहले तलाक हो गया है।सना ने परिवार के खिलाफ मुकदमा भी कर दिया है।उसके बावजूद  11 जनवरी को सना जबरन घर में घुस आयी और जबरदस्ती रह रही है।तथा गाली गलौच कर धमकी देती है कि आत्महत्या करके पूरे परिवार को फंसवाना है।
कुछ कहने पर मारपीट करती है।आरोप है कि 12 फरवरी को सना के भाई फईम,नदीम,समीर पुत्रगण खलील निवासी केमरी जनपद रामपुर ने फोन पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी है।उपरोक्त से पीड़िता की जान को खतरा है।

Related posts

छठ महोत्सव के चारों दिन रहेंगे शुभ संयोग

newsvoxindia

26 अप्रैल को पीएम मोदी का रोड़ शो तो 28 अप्रैल को बरेली में सपा प्रमुख की जनसभा 

newsvoxindia

घर से दवाई लेने निकली चचेरी तहेरी बहने हुईं लापता,

newsvoxindia

Leave a Comment