बहेड़ी। एक 16 साल की नावालिग लड़की को एक युवक अपने बहन बहनोई की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की के न मिलने पर उसकी मां ने इसकी शिकायत युवक के बहन बहनोई से की जिसपर उन्होंने उसे डरा धमका कर भगा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसकी बहन बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना बहेड़ी के निवासी एक महिला का कहना है कि दिनांक 15 नवंबर को वह अपने मायके ग्ई हुई थी और घर पर उसकी 16 साल की नाबालिग पुत्री अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर रात मे करीब 1.30 बजे उसकी पुत्री को विक्रम निवासी जवहारपुर थाना बहेडी बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुत्री के कहीं न मिलने पर उसने विक्रम के बहनोई शोनू व उसका पत्नी मंन्जू से अपनी लड़की के बारे मे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उसकी लडकी को भगाने में हम दोनो का हाथ है ।और तुम जो कर पाओ वह कर लेना। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक विक्रम उम्र लगभग 21 वर्ष, युवक के बहनोई शोनू व बहन निवासीगण ग्राम बलिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।