News Vox India
शहर

मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाले युवक पर मुकदमा

 

बहेड़ी। डनलप निकलने के दौरान सामने आये 4 साल के मासूम की बेरहमी से पिटाई करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक ने मासूम की पेशाब की जगह पर भी पैने की नोक चुभा दी थी।

 

 

नगर के मोहल्ला जाजूनागर निवासी खैरून्निशा पत्नी अखलाक अहमद ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका चार साल का पोता अरसलान मस्जिद के निकट अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान मोहल्ले का ही मदन लाल मिट्टी से भरा डनलप लेकर गुजरा। अरसलान रास्ते से हट जाने की आवाज सुन नहीं पाया तो उसने बेदर्दी से मासूम की डंडे से पिटाई कर दी।

 

 

आरोप है कि मदन लाल ने डंडे में लगी कील बच्चे के गुप्तांग में चुभो दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक मदन लाल पुत्र लालता प्रसाद निवासी मोहल्ला जाजूनागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

फर्जी लाइसेंस पर हथियार रखने के मामले में वकील गिरफ्तार, 4 हथियारों के साथ 60 कारतूस बरामद

newsvoxindia

एसडीएम ने पकड़ी अवैध खनन भरी ट्राली , पुलिस ने की सीज,

newsvoxindia

नाबालिग किशोरी को युवक लेकर हुआ फरार ,मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

Leave a Comment