News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले पिता पर दर्ज हुआ मुकदमा

बहेड़ी। बेटे पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे लड़के का बरेली के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

 

नगर के मोहल्ला शेखूपुर निवासी परवीन पत्नी शब्बर का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि करीब तीन माह पूर्व पति ने उसे घर से बच्चों सहित भगा दिया था। इसके बाद वह अपने बच्चोँ को लेकर अपने मायके ग्राम माधौपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत चली गई थी। बीती 10 तारीख़ को उसका पुत्र सैफ (उम्र 22 वर्ष) अपने पिता के घर मोहल्ला शेखूपुर में आया था।

 

 

लडके के वहां पहुँचने पर पति शब्बर अली ने सैफ को गाली देते हुए उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। जब पुत्र ने इसका विरोध किया तो पति ने सैफ को जान से मारने की नियत से उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। लडके का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति शब्बर अली पुत्र कबीर अहमद निवासी मोहल्ला शेखूपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

जन्माष्टमी स्पेशल :बुधादित्य, ध्रुव योग के संयोग में जन्मेंगे कन्हैया,

newsvoxindia

अन्नपूर्णा मॉडल शॉप पर  सरकार की विभिन्न सुविधाएं  उपलब्ध रहेंगी – प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह 

newsvoxindia

दो साल बाद मोहर्रम पर नगर में निकाले गए तजिए – फातिहा ख्वानी कराकर इमाम हुसैन को किया गया याद

newsvoxindia

Leave a Comment