सुभाष नगर नाले से युवक का शव बरामद , पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी

SHARE:

बरेली । सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रेलवे पुलिया के सटे  नाले से रविवार सुबह  एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह को टहलने निकले  किसी व्यक्ति ने नाले में शव को पड़ा देखा उसके बाद उसने सुभाष नगर थाना पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और शव के शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव के फोटोग्राफी कराके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शव किसी युवक का है। उसकी उम्र 25 से 35 वर्ष की रही होगी । जब उसका शव नाले से निकाला गया तब वह बिल्कुल काला था। सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि सुबह थाने पर एक अज्ञात व्यक्ति के शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को नाले से निकलवाकर , शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शव के शिनाख्त कराने की पुलिस ने कोशिश भी की लेकिन बोड्डी के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।
पुलिस जिले में गुमशुदगी के बारे में जानकारी कर रही है।साथ ही सोशल मीडिया के द्वारा भी मृतक के फोटो को वायरल करके उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। सुभाष नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!