News Vox India
शहर

दहेज के लिए विवाहिता को सुसरालजनों ने घर से बाहर निकाला,

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली एक महिला ने अपने पति सहित सुसरलजनों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट करके घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़ित रिहाना पुत्री सलीम निवासी अंसारी मोहल्ला थाना फतेहगंज अपने पिता के एसएसपी दफ्तर पहुंची और पूरे मामले की शिकायत करते हुए पति रिजवान सहित सुसरालजनों पर कार्रवाही की मांग की है।

Advertisement

 

 

पीड़ित रिहाना ने बताया कि उसके पिता सलीम ने उसकी शादी रिजवान निवासी सैजना निवासी मीरगंज से अपनी हैसियत के मुताबिक रीति रिवाज से की थी। लेकिन उसके सुसरालजन उसे दहेज में मोटरसाइकिल लाने के साथ एक लाख रुपये मायके से लाने को कह रहे थे।।जब वह अपने पिता के घर से दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया गया साथ ही उसका 6 माह का बेटे को अपने पास रख लिया। अब उसके सुसरालजन दहेज की मांग पूरी करके आने को कह रहे साथ में यह भी कह रहे कि अगर बैगर दहेज के वह उनके घर आई तो मिट्टी का तेल छिड़कर उसे मार देंगे।

Related posts

एबी प्रोडक्शन के फैशन शो में बरेली डांस स्टूडियो के कलाकारों का जलवा, मेयर उमेश ने कलाकारों को किया सम्मानित,

newsvoxindia

Horoscope Today 1st October:आज आयुष्मान योग में होगी मां कात्यायनी की पूजा आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

गवाह को धमकाने के मामले में आजम खान सहित पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

newsvoxindia

Leave a Comment