शीशगढ़।प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन स्कूल व कालेजों में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।कुछ स्कूलों में बच्चों ने बाल मेला लगाकर खाने पीने के स्टाल लगाए।वहीं लोटस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल शीशगढ़ में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रोग्राम से अभिभावको व दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
इसके अलावा क्षेत्र के स्वामी सोमनाथ इंटर कालेज मानपुर,स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मानपुर,चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कालेज शहपुरा,डोरी लाल मेमोरियल सरस्वती इंटर कालेज जिया नगला,राजा खंन्नू सिंह कठेरिया इंटर कालेज शीशगढ़,हाजी दूल्हा बेग इंटर कालेज शीशगढ़ में चाचा नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।