,
फतेहगंज पश्चिमी। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्पोर्ट्स एंड कल्चरल वीक 2024 के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्थानीय हरिती पब्लिक स्कूल धनेटा (बल्लिया) , मीरगंज, बरेली के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । बच्चों ने एथलेटिक्स ,बैडमिंटन ,वॉलीबॉल ,क्विज़ , चैस, डांस प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। एथलेटिक्स में मोहम्मद दाईम ने 800 मी० रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त राजा ठाकुर , दीपक ,आकाश , हिमांशु ,यश , व आर्यन चौधरी ने प्रभावी प्रदर्शन किया। डांस प्रतियोगिता में कु०पावनी , कु०अर्पिता,कशिश ,संजना , रश्मि, सरोज आदि ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
बच्चों के इस प्रदर्शन से विद्यालय प्रबंधक और इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व हरिति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर खेल शिक्षक अजय प्रकाश, अजय कुमार तथा संगीत शिक्षिका रति सिन्हा एवं भगवती मंडल आदि उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन कर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।