News Vox India
शहर

इंस्टाग्राम पर युवक युवती को कर रहा है परेशान , एसपी ने कार्रवाई के दिए आदेश ,

newsvoxindia
 यूपी के बरेली में एक युवती को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा आपत्तिजनक बातें लिखकर परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर आकर न्याय की गुहार लगाई है।एसएसपी दफ्तर अपनी शिकायत लेकर पहुंची  युवती ने बताया कि कोई अजनबी युवक इंस्टाग्राम पर उसके नाम से रील बनाकर अपलोड कर रहा है। जब उससे उसने ऐसा करने से इंकार किया तो उसने और तेजी से युवती के खिलाफ लिखना शुरू कर दिया। पीड़िता का इस संबंध में कहना कि युवक के हरकत से उसका समाज में निकलना दूभर हो गया है।युवक उस पर अपना दवाब बनाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ वीडियो  भी भेज  रहा है।एसएसपी ग्रामीणराजकुमार अग्रवाल  ने बताया कि पीड़िता ने मामले कि शिकायत एसएसपी दफ्तर में है। घटना के सम्बंध में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को जांच करके आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा  है।

Related posts

हादसे के शिकार तजियादारों से मिला सपा शिष्ठ मंडल ,विधुत विभाग से की मुआवजा देने की मांग,

newsvoxindia

न्यू फेस ऑफ ग्लो के ऑडिशन में युवाओं ने दिखाया जोश, मई में होगा फिनाले,

newsvoxindia

प्रेमी -प्रेमिका की आपत्तिजनक वीडियो को ढाल बनाकर कर रहा था ब्लैकमेलिंग , इसलिए हुई हत्या,

newsvoxindia

Leave a Comment