प्रदीप कुमार
बरेली । आंवला के मऊ चंदपुर में बारीखेड़ा मार्ग पर गल्ला गोदाम में दीवार काटकर हुई चोरी, ट्रैक्टर ट्राली और गेहूं के बोरे तथा तिजोरी तोड़कर नगदी चोर चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है।आंवला पुलिस चोरी की वारदात रोकने में नाकाम नजर आ रही है ऐसा लगता है चोर चोरी कर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं परंतु पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पा रही है और इसी कड़ी में बीते रोज पुलिस पर उठे सवालों और कैबिनेट मंत्री के घेराव के बाद फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी और मऊ चंदपुर में बारीखेड़ा मार्ग पर जय मां लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से खनगावां श्याम निवासी पूर्व प्रधान राजेश गल्ला गोदाम चलाते हैं ।
पूर्व प्रधान ने बताया बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोर गोदाम की दो जगह से दीवार काटकर घुस गए और ट्रैक्टर ट्राली और करीब 100 घंटे गेहूं के तथा तिजोरी तोड़कर करीब पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए। गुरुवार की सुबह तड़के जब गोदाम पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और जांच पड़ताल में जुटी। वहीं पीड़ित राजेश ने बताया सुबह तड़के खोजबीन करने पर रामनगर रोड पर रेवती मोड़ के समीप ट्रैक्टर खड़ा हुआ मिला, जिसकी बैंटरी गायब थी। परंतु ट्राली चोर ले गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।