शीशगढ़। रात में बिजली नहीं आने पर भाकियू के कार्यकर्त्ता ने जानकारी के लिए शेरगढ़ विजलीघर में फोन किया।फोन विजली घर के एसएसओ ने रिसीव कर कार्यकर्त्ता से अभद्रता की।जिसके विरोध में आज भाकियू महात्मा टिकेत गुट ने शेरगढ़ विजली घर पर धरना धर कर प्रदर्शन किया ।जानकारी होने पर जेई रामदेव वर्मा मौके पर पहुँचे और एसएसओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आश्वासन देकर किसानों से ज्ञापन लेकर धरना खत्म कराया।भाकियू महात्मा टिकेत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने बताया कि सोमवार रात को विजली नहीं आने पर हमारी यूनियन के ग्राम अध्यक्ष ने जानकारी को शेरगढ़ विजली घर में फोन किया।तो फोन पर विजली घर के एस एस ओ रणधीर ने उनसे अभद्रता की।इससे पूर्व में भी विजली घर पर ही तैनात दूसरे एस एस ओ ब्रजपाल भी शराब पीकर उपभोक्ताओं से कई बार बदतमीज़ी कर चुका है।
दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर विजली घर में धरना प्रदर्शन किया था।जेई रामदेव वर्मा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।तब उनको दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का आस्वासन देने पर धरना खत्म किया।धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य,आजिम खान,दर्शन लाल,विकास गंगवार,नितिन,रामऔतार,वीरेंद्र कुमार आदि थे।जानकारी के लिए जेई रामदेव वर्मा को फोन किया तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।