बरेली। मलूकपुर की तम्बाकू वाली मस्जिद के पास पिछले 5 दिनों से सीवरलाइन के डीप से गन्दगी बह रही है , जिसके चलते रहगीरों के साथ स्थानीय परेशान है। असलम खान नन्हे ने बताया कि गली के नुक्कड़ पर सीवरलाइन भर गई है। डीप से लगातार गन्दगी बह रही है। गली से निकलना भी मुश्किल हैं। भीषण गर्मी में बदबू ही बदबू के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के ज़िम्मेदारो से शिकायत भी की गई पर सीवर की सफाई नहीं हुई।
मोहम्मद इरफान खान और मोहम्मद यासीन रज़ा ने कहा कि इस गन्दगी के कारण बच्चों और महिलाओं को घर से निकलने में दिक्कत हो रही हैं, उधर खन्नू मोहल्ले मस्जिद दादा मियाँ के तिराहे पर नई सीवरलाइन का डीप लगभग एक माह पहले बनाया गया है,यहाँ पर रोज़ सीवर का गन्दगी पानी बह ता रहा हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम से मांग करते हुए क्षेत्र में सीवरलाइन की तलिझाड साफ सफाई की मांग की ।