मेंहदी प्रतियोगिता में के0एस0जी0 इण्टर कालेज की सोफिया ने मारी बाजी

SHARE:

मीरगंज । सावन मास में आयोजित होने वाले हरियाली तीज को लेकर मीरगंज के के0एस0जी इण्टर कालेज परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मेजबान के0एस0जी कालेज की सोफिया ने प्रथम स्थान हांसिल करते हुए बाजी मार ली और बीडीबी कालेज की राविया दूसरे और दिव्य कृपाल कालेज की राजवती तृतीय स्थान पर रहीं।

Advertisement

 

 

मंगलबार को केएसजी कालेज में हुई मेंहदी प्रतियोगिता में मेजबान कालेज के अलावा व्रहम्मा देवी वालिका इण्टर कालेज व दिव्य कृपाल इण्टर कालेज व सूरज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने हिस्सा लिया। और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं राजेंद्र प्रसाद पीजी कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष डा0 रमा जैन व डा0 फूल सवा ने निर्णायक की भूमिका बहुत ही पारदर्शा के तहत निभाई। मेंहदी प्रतियोगिता में के0एस0जी इण्टर कालेज की छात्रा राविया ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मार ली और दूसरे स्थान पर ब्रहम्मा देवी वालिका इण्टर कालेज की छात्रा राविया एवं दिव्य कृपाल इण्टर कालेज की छात्रा राजवती तृतीय स्थान पर रहीं।

 

प्रतियोगिता के अंत में कालेज प्रबंधक रामपाल गुप्ता की धर्मपत्नी रजनी गुप्ता ने सहभागिता करते हए छात्राओं की हौंसला अफजाई करते हुए विजयी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कालेज प्रबंधक रामपाल गुप्ता, कुश गुप्ता एवं समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!