News Vox India
शहर

तथाकथित भाजपा नेता पर ठगी का लगा आरोप ,मुकदमा दर्ज 

बरेली : प्रेम नगर  पुलिस ने ठगी के मामले  तथाकथित एक भाजपा नेता पर ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित फिरोज खान के मुताबिक  प्लॉट का इकरारनामा करवाने के नाम पर उनसे  इकरारनामा करवाने के नाम पर उनसे 180,000 रुपए हड़प लिए गए और फिर प्लाट का बैनामा भी नहीं करवाया । वहीं जब फिरोज ने रुपए वापस मांगे तो उस व्यक्ति ने टालमटोल शुरू कर दी और एक ऐसे बैंक का चेक दिया जो खाता पहले से ही बंद है। इसके बाद फिरोज ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान से की है।इसके बाद फिरोज ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान से की है। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

ब्रह्मपुर टायर मंडी थाना प्रेम नगर के रहने वाले फिरोज खान से इमरान खान उर्फ अरशद पठान द्वारा फिरोज को प्रेम नगर स्थित ईट पजाह चौराहे पर अपना प्लाट बताकर प्रार्थी से ₹1,80,000 एडवांस बतौर नगद प्राप्त कर लिए। जब फिरोज ने प्लाट  का इकरारनामा बैनामा कराने को कहा तो वो टालमटोल करने लगा। तब फिरोज ने आस पड़ोस के लोगों से कहा तो संभ्रांत लोगों द्वारा समझाने पर पैसा वापस करने को तैयार हुआ। फिरोज को 30 अक्टूबर का बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक स0_000006 शाखा रघुवर दोली का दिया। जिसे फिरोज द्वारा 23 जनवरी को अपने खाता संख्या 7697432335 इंडियन बैंक शाखा सिविल लाइंस में लगाया। जिस पर बैंक आख्या द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि इमरान खान द्वारा जानबूझकर अपने बंद खाते का खाता संख्या_23555100027799 का चेक सा0_000006 फिरोज को जानबूझकर धोखाधड़ी की नियत  से दिया गया है। वही प्रेमनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

भैंस चराने को लेकर हुए झगड़े में युवक ने  महिला को को पीटा ,वीडियो वायरल

newsvoxindia

पिता की डांट से नाराज किशोर ने फांसी लगाकर दी जान , सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश 

newsvoxindia

के एल राहुल ने किया कुछ ऐसा की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ,

newsvoxindia

Leave a Comment