बरेली । घर में खेल रहे एक डेढ़ साल के मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के मुताबिक पीलीभीत के बीसलपुर स्थित उनके गांव में उनके घर के बच्चे को जहरीले कीड़े काट लिया। जब वह उसे इलाज के बरेली के अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव बहुरुआ निवासी सूरजपाल के डेढ़ वर्षीय बेटे अर्चित की आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मृतक के घर वालों ने बताया कि अर्चित आज सुबह अपने घर में खेल रहा था इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया । घर वाले उसे पहले पीलीभीत के जिला अस्पताल ले गए और बाद में हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली ले आये लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही अर्चित की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया ।