News Vox India
शहर

स्मार्ट सिटी की सड़क बिन बरसात बनी नदी, क्षेत्र में दिखा पानी पानी

बरेली : नगर निगम के दावों की कलई गुलाब नगर के वार्ड 58 में खुलती नज़र आई।नालों की सफाई न होने व डेयरी संचालकों के गोबर बहाने से पानी काफी देर रास्तें पर भरा रहा। नगर निगम ने तैयारियों का दावा भले ही किया हो। जिसमें नालों की सफाई के लिये 54 करोड़ का खर्च शामिल हैं। मगर स्मार्ट सिटी के शहर में नाला सफाई पर किए गए खर्च पानी की निकासी का इंतजाम नहीं कर पाए।नालो का पानी सड़कों पर आ गया जिसकी वजह से लोगों को घरों में कैद होकर बैठना पड़ गया।
हालांकि प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा गुलाब नगर के क्षेत्रवासी झेल रहे हैं। गुलाब नगर के क्षेत्र वासियों कहना है कि संबंध में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत भी की थी जिसको सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा था। मगर गुलाब नगर क्षेत्र वासियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। पूरे इलाके में पानी भर गया हैं। इसके चलते दो पाहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र की पानी निकासी के लिए सड़क की दोनों ओर बड़ा नाला बना हैं वों भी सिर्फ नाम का आस -पास क्षेत्र में डेरिया है जिससे बहने वाला गोबर नाली में जमा हो जाता है। लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सीधे सड़क में बहने लगता हैं।

Related posts

नींद की झपकी आने से ट्रक दूसरे वाहन में घुसा ,ड्राइवर घायल 

newsvoxindia

हनीमून पर जाना है : जानिए दक्षिण भारत की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में ,,

newsvoxindia

रामपुर के विकास भवन में लगाई गई  बालिका की प्रतीकात्मक स्टैच्यू, डीएम ने बच्चों को बांटे उपहार ,

newsvoxindia

Leave a Comment