News Vox India
मनोरंजनशहर

शीतला प्रसाद की 13 वीं पुण्यतिथि पर गायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,

 

बरेली । गायक शीतला प्रसाद की 13वीं पुण्यतिथि पर बरेली के गायक गायिकाओं ने अपने गीतों के माध्यम से गायक शीतला प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शीतला प्रसाद की भतीजी स्वाति कुमारी ने फिल्म( एक दूजे के लिए )गीत बाली उमर को सलाम गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।बरेली के पप्पू खान और शालिनी जी ने अपने अपने गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। शीतला के भाई जनक प्रसाद ने उनकी याद में लगातार उनकी यादों को इस कार्यक्रम के माध्यम से जिंदा किए हुए है।

 

बता दें कि शीतला प्रसाद जी टीवी सीरियल मेरी आवाज सुनो के फाइनलिस्ट में आकर बरेली का नाम रोशन किया था। शीतला को स्टार प्लस चैनल पर यश चोपड़ा की धर्म पत्नी श्रीमती पामेला चोपड़ा और सिंगर सुनीति चौहान द्वारा बेस्ट रफी अवार्ड से सम्मनित किया गया था।कार्यक्रम का उद्धघाटन अभिभक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकुर सक्सेना ने किया।

Related posts

मन पर ‘बागवानी’ प्रभाव: आपके मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है,

newsvoxindia

अयोध्या में राम भक्तों के बीच आज शाम फिल्म “आदिपुरुष ” का टीज़र जारी किया जाएगा।

newsvoxindia

सोना-चांदी के दामों में बदलाव के बाद यह है रेट,

newsvoxindia

Leave a Comment