तीन दिवसीय लगने वाले मेले का हुआ शुभारम्भ
देवरनियाँ । नगर पंचायत देवरनियाँ के मुड़िया जागीर में प्रतिवर्ष की भॉति इस वार भी आज गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से बैन्ड बाजे और शंख तथा घंटा घरियार बजाते हुए निकाली गई । भगवान श्री कृष्णजी की मूर्ति को एक पालकी में सजाकर पूरे गांव में घर घर घुमाया गया जहां प्रत्येक दरवाजे पर महिलाओं द्वारा उनकी आरती पूजा की गई और प्रसाद वितरण किया गया । बताया जाता है कि मुड़िया जागीर में श्री कृष्ण शोभायात्रा पालकी के साथ घूमने की परम्परा काफी पुराने वर्षों से चली आ रही है । और यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है । जिसमें श्री कृष्ण लीलाकी झांकी दिखाते हुए नाटक मंचन किया जाएगा ।