Shri Ganesh Mahotsav:
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री गणेश वंदना एवं “देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…” जैसे भजनों से की गई. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य कर खूब तालियां बटोरी. इस दौरान गणेश पंडाल पूरी तरह से भक्तिमय नजर आ रहा था. इस मौके पर सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया की सनातन धर्म में श्री गणपति जी का स्थान प्रथम पूज्य है अपने भारत देश की आजादी में स्वतंत्रता की लड़ाई में महाराष्ट्र के हर शहर में सार्वजनिक श्री गणेश महोत्सव का आयोजन कर देश की आजादी के लिए सभी सनातन धर्म के अनुयायियों को एकत्रित किया गया ता और अपने देश की स्वाधीनता के आंदोलन के दौरान गणपति महोत्सव के आयोजन कर राष्ट्रीय चेतना जागृत करने की अहम भूमिका वहां के श्री गणेश भक्तों ने निभाई थी.
भगवान विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा है बुद्धि के दाता है जिनकी पूजा करने से लक्ष्मी जी का वास रहता है अपने परिवार में अपने व्यापार में सुख एवं समृद्धि की वृद्धि होती है इसलिए हम पिछले 29 वर्षों से बरेली शहर में श्री गणेश जी का जन्मोत्सव मानते हैं अपने धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी गणेश भक्तों को जागृत करने का काम गणपति बप्पा की सेवा हम लोग कर रहे हैं.
इस महोत्सव की वजह से बरेली शहर वासियों में धार्मिक भावनाओं की आस्था की वृद्धि हुई है इसलिए बरेली शहर में हर गली में हर मंदिर में पंडाल लगाकर गणेश भक्त बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं. पहले इस कार्यक्रम में केवल मराठा परिवार आयोजन करते थे लेकिन समय के साथ-साथ बरेली के सभी गणेश भक्त सर्राफा व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, बरेली के समस्त व्यापारी इस महोत्सव में शामिल होते गए और आज अपार जन समुदाय इस मौसम में शामिल होकर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद लेकर अपनी धार्मिक संस्कृति को आगे बढ़ता है।
दिनांक 7 सितंबर से चलने वाले इस साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार दिनांक 11 सितंबर को मोनिका डांस ग्रुप की ओर से श्री गणेश वंदना एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. गुरुवार दिनांक 12 सितंबर को मनमोहन और पार्टी की तरफ से विविध प्रकार की झांकियां का आयोजन होगा. शहर के समाज सेवी प्रतिष्ठित लोगों का संस्था की तरफ से सम्मान किया जाएगा. आज के इस कार्यक्रम में लखन रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, मनीष शर्मा, विजय पाटिल, प्रमोद पाटिल, अविनाश पाटिल, संतोष मराठा, राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विनोद वर्मा, उमेश वर्मा, दयाशंकर वर्मा, शिव पाराशरी, करण शर्मा, हनी सिंह एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, राजेंद्र सिंह गांधी, मोहित यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।