News Vox India
शहर

श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में  सुदामा चरित्र लीला का हुआ मंचन , श्रोता हुआ मनमुग्ध  ,

बरेली 22 सितम्बर को श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में चल रही श्री रामलीला एवं श्री कृष्णलीला में आज शाम वृन्दावन से आए स्वामी ठाकुरदास जी व स्वामी सोनू भारद्वाज जी व 30 कलाकारों द्वारा शाम को रामलीला मंचन में गुरु विश्वामित्र को राक्षसों द्वारा बहुत परेशान करने पर गुरु विश्वामित्र अयोध्या जाते हैं और राजा दशरथ से भगवान श्री राम और लक्ष्मण को मांग कर जंगल को ले जाते हैं सुबह की कृष्णलीला में सुदामा चरित्र लीला का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।

 

इस मौके पर मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), धर्मेद्र राठौर(रिंकू), सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, सतेंद्र राठौर, सुनील दत्त शर्मा, भैरों प्रसाद राठौर, झब्बाल मौर्य, डॉ सत्यपाल गंगवार, अनिल राठौर, अनिल शर्मा, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, धनपाल राठौर, तिर्वेनी राठौर आदि कमेटी के लोगों ने भगवान की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।

Related posts

कश्मीर टारगेट किलिंग के जबाव में सरकार को फाइनल गेम खेलना चाहिये : महंत दिलीपदास

newsvoxindia

युवा मोर्चा ने बैठक कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

newsvoxindia

Breaking News: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ ठंडा , अगले दो दिन हो सकती है जमकर बरसात,

newsvoxindia

Leave a Comment