बहेड़ी। परचून की दुकान पर सामान लेने गई 12 साल की नावालिग़ लड़की के साथ युवक ने अश्लील हरकतें कीं। आरोप है कि जब लड़की ने इसका विरोध किया तो युवक के पिता ने गाली गलोच कर उसके साथ मारपीट की। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक महिला का कहना है कि बीती 08 जनवरी की दोपहर करीब 12.30 बजे उसकी 12 साल की नावालिग़ पुत्री तालाब के सामने स्थित परचून की दुकान पर गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद दुकानदार हुमायूँ ने दुकान में घुसकर उसकी पुत्री के साथ बदनियत होकर अश्लील हरकते करने लगा। जब उसकी पुत्री ने इसका विरोध किया तो युवक के पिता इरशाद ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में हुमायूं पुत्र इरशाद व इरशाद निवासी बहेड़ी थाना क्षेत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।