फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार देर शाम पंचर जोड़ने से मना करने पर दुकानदार और बाइक सवार युवक में कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसमे दुकानदार घायल हो गया।पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी सुमित पाल की भिटौरा पुलिया के पास शाही रोड पर टायर पंचर की दुकान है।कस्बा का ही बाइक सवार युवक सोमवार देर शाम बाइक का पंचर जुड़वाने आया था।सुमित ने टैंक में हवा नहीं होने का हवाला देकर पंचर जोड़ने से मना कर दिया।आरोप है बाइक सवार युवक नाराज होकर गाली गलौज करनें लगा।मामला हाथापाई पर पहुंच गया।सुमित के सिर में चोट लगने के कारण वह लहू लुहान हो गया। तहरीर पर पुलिस ने घायल सुमित को मेडिकल को भेजकर युवक की तलाश करनी शुरू कर दी है।
previous post