News Vox India
शहर

पंचर जोड़ने को लेकर दुकानदार और ग्राहक भिड़े

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार देर शाम पंचर जोड़ने से मना करने पर दुकानदार और बाइक सवार युवक में कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसमे दुकानदार घायल हो गया।पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी सुमित पाल की भिटौरा पुलिया के पास शाही रोड पर टायर पंचर की दुकान है।कस्बा का ही बाइक सवार युवक सोमवार देर शाम बाइक का पंचर जुड़वाने आया था।सुमित ने टैंक में हवा नहीं होने का हवाला देकर पंचर जोड़ने से मना कर दिया।आरोप है बाइक सवार युवक नाराज होकर गाली गलौज करनें लगा।मामला हाथापाई पर पहुंच गया।सुमित के सिर में चोट लगने के कारण वह लहू लुहान हो गया। तहरीर पर पुलिस ने घायल सुमित को मेडिकल को भेजकर युवक की तलाश करनी शुरू कर दी है।

Related posts

जिला जज और डीएम ने किया जेल का किया मुआयना ,

newsvoxindia

Shani Dev :मकर राशि के शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए कर लें ये खास उपाय, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में,

newsvoxindia

ठिरिया नथमल में हुए झगड़े के मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों पर रिपोर्ट

newsvoxindia

Leave a Comment