शहर

बरेली में बसंतोत्सव के मौके पर  शहर से लेकर गांव तक हुए कई कार्यक्रम

Advertisement
बरेली : जिले में आज बसंतोत्सव  के मौके पर शहर से ग्रामीण अंचलों में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में  विद्यालयों में सरस्वती का जन्म दिवसोत्सव बहुत धूम -धाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर आज सरस्वती शिशु मन्दिर में माँ सरस्वतीका विशेष पूजन अर्चन किया गया साथ ही विद्यारंभ करने वाले शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार एवं पाटी-पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुनील कुमार सिंह सपत्नीक कार्यक्रम के यजमान बने। विद्यालय के  प्रबंधक  दिनेश  मलिक और उप प्रबंधक  राकेश शर्मा ने यज्ञकार्य में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ  दिनेश मलिक एवं राकेश जी ने  सरस्वती को पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अन्य आगन्तुक महानुभावों में  सूर्यकान्त तथा अन्य अभिभावक बंधुओं तथा माताओं एवं  बहनों  ने बहुत बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामकिशोर आचार्य  ने पावन पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वीर बलिदानी बालक हकीकत राय के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रधानाचार्य  सुनील कुमार सिंह ने अतिथि महानुभावों का आभार ज्ञापित किया | आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
वही मीरगंज तहसील क्षेत्र में बसंतोत्सव कस्बे से लेकर गांवो  में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने घरों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। मंदिरों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कस्बा के गायत्री मंदिर में मां सरस्वती व बाबा खाटू श्याम की पूजा कर भंडारण किया गया।बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।स्वामी दयानंद सरस्वती विधा मंदिर में मुख्य अतिथि डॉ सत्यवीर गंगवार निदेशक पंकज गंगवार ने सरस्वती पूजन किया।बी डी एम पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी  एवं बसंतोत्सव  का आयोजन हुआ।
12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार को  बसंतोत्सव के अवसर पर  विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन नवनीत कौर, इफरा और फ़ायज़ा ने किया। वहीं, स्कूल के वाईस प्रेजिडेंट अचल मिश्रा प्रिंसिपल नमिता दीक्षित सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान रिद्धि ने मनोरंजक टाइटल देकर समारोह को यादगार बनाया।छात्रा सौम्या गंगवार और छात्र प्रमुख देवांश ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। सिद्धि ने होरायजन स्टार अवॉर्ड के अंतर्गत छात्रों को स्मृति चिन्ह और टाइटल दिए।
कार्यक्रम में मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल के चयन के लिए जजों ने प्रतिभागियों से सवाल पूछे। समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल नीलाक्षी  और मिस्टर फेयरवेल कनक गुप्ता चुने गए। निदेशक अचल मिश्रा जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में शिक्षिका हरलीन कौर, गीता गहलोत, कामिनी उपाध्याय, अनीता शर्मा, प्रगति शर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia
Tags: #bareilly

Recent Posts

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ओवरब्रिज से बस गिरी , एक यात्री की मौत , कई घायल

फ्लाई ओवर से बस लिंक रोड़ पर गिरी, एक की मौत, 16 से अधिक घायल,…

7 hours

मिस प्राची सिंह वाधवा के सिर सजा मई क्वीन 2024 का ताज

बरेली। बरेली क्लब ने 125वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए मिस मई क्वीन बॉल पेजेंट…

19 hours

आल इण्डिया बालीवाल टूर्नामेंट का फाइनल रिछा ने जीता

विजेता और उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत देवरनियां। कस्बा रिछा मे आयोजित आल इण्डिया…

20 hours

मोहनी एकादशी पर  मनौना धाम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,

मनौना धाम में प्रतिदिन भक्तों के साथ हो रहे हैं चमत्कार आंवला:-श्री श्याम मंदिर मनौना…

20 hours

मेष -मिथुन राशि के जातकों को रखना है संयम , देखें अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 20 मई, दिन सोमवार , वर्ष 2024 ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला   मेष,…

20 hours

सफाईकर्मी  को एंबुलेंस ने मारी टक्कर ,

बरेली। जिला अस्पताल परिसर में बाइक से जा रहे हैं युवक को एंबुलेंस ने टक्कर…

20 hours