News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

किसान को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर सत्तर हजार रुपये लूटे

भोजीपुरा। बैंक से रुपये निकालने के बाद सवारी का इंतजार कर रहे किसान को बदमाशों ने बाइक पर लिफ्ट देकर सरेराह नैनीताल हाइवे पर तमंचा दिखाकर सत्तर हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। देवरनिया और भोजीपुरा पुलिस में घटनास्थल को लेकर खींचतान मची रही। घटनास्थल भोजीपुरा क्षेत्र का निकला।देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।

Advertisement

 

 

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर पैगा निवासी किसान शिवचरन लाल का देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव स्थित सेमीखेड़ा की बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। शिवचरन लाल आज सोमवार को बैंक में रुपये निकालने आए थे। शिवचरन ने बैंक से दिन में करीब ढाई बजे अपने अकाउंट से सत्तर हजार रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद शिवचरन नैनीताल हाइवे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे।तभी एक बाइक सवार उनके पास आकर रुका और किसान से धौंराटांडा जाने का रास्ता पूछा। किसान ने रास्ता बताया। किसान ने जादौंपुर गांव तक लिफ्ट मांगी।तभी बाइक सवार बाइक पर बिठा लिया।

 

 

इसके एक बाइक और पीछा करते हुए आई। करीब दिन में तीन बजे बदमाशों ने जादौंपुर से पहले नैनीताल हाइवे पर एक पुलिया के पास बाइक रोककर तमंचा दिखाकर किसान से सत्तर हजार रुपये लूटे लिए।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक बदमाश मौके फरार हो गया। किसान ने देवरनिया पुलिस को थाने में जाकर घटना बताई। देवरनिया प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा किसान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देवरनिया पुलिस ने घटनास्थल भोजीपुरा थाना क्षेत्र का होना बताया तब किसान ने भोजीपुरा पुलिस को मोबाइल काल करके घटना की जानकारी दी। भोजीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। भोजीपुरा पुलिस ने घटनास्थल देवरनिया का बताया।इसी खींचतान चार घंटे बीत गए।अंत में घटनास्थल भोजीपुरा थाना क्षेत्र का निकला।

Related posts

सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत,

newsvoxindia

रिश्तों की अनोखी कहानी :  संतान सुख के लिए महिला ने पति की कराई दूसरी शादी , खुद भी बाराती के रूप में शामिल हुई महिला ,

newsvoxindia

रामपुर में बस -ट्रक की भिंडत में पांच की मौत ,22 घायल 

newsvoxindia

Leave a Comment