किसान को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर सत्तर हजार रुपये लूटे

SHARE:

भोजीपुरा। बैंक से रुपये निकालने के बाद सवारी का इंतजार कर रहे किसान को बदमाशों ने बाइक पर लिफ्ट देकर सरेराह नैनीताल हाइवे पर तमंचा दिखाकर सत्तर हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। देवरनिया और भोजीपुरा पुलिस में घटनास्थल को लेकर खींचतान मची रही। घटनास्थल भोजीपुरा क्षेत्र का निकला।देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।

 

 

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर पैगा निवासी किसान शिवचरन लाल का देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव स्थित सेमीखेड़ा की बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। शिवचरन लाल आज सोमवार को बैंक में रुपये निकालने आए थे। शिवचरन ने बैंक से दिन में करीब ढाई बजे अपने अकाउंट से सत्तर हजार रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद शिवचरन नैनीताल हाइवे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे।तभी एक बाइक सवार उनके पास आकर रुका और किसान से धौंराटांडा जाने का रास्ता पूछा। किसान ने रास्ता बताया। किसान ने जादौंपुर गांव तक लिफ्ट मांगी।तभी बाइक सवार बाइक पर बिठा लिया।

 

 

इसके एक बाइक और पीछा करते हुए आई। करीब दिन में तीन बजे बदमाशों ने जादौंपुर से पहले नैनीताल हाइवे पर एक पुलिया के पास बाइक रोककर तमंचा दिखाकर किसान से सत्तर हजार रुपये लूटे लिए।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक बदमाश मौके फरार हो गया। किसान ने देवरनिया पुलिस को थाने में जाकर घटना बताई। देवरनिया प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा किसान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देवरनिया पुलिस ने घटनास्थल भोजीपुरा थाना क्षेत्र का होना बताया तब किसान ने भोजीपुरा पुलिस को मोबाइल काल करके घटना की जानकारी दी। भोजीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। भोजीपुरा पुलिस ने घटनास्थल देवरनिया का बताया।इसी खींचतान चार घंटे बीत गए।अंत में घटनास्थल भोजीपुरा थाना क्षेत्र का निकला।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!