शीशगढ़। कस्बे से जा रही एक बारात के बारातियो का दूसरी बारात के बारातियों के बीच हुए झगड़े का सात माह बीत जाने के बाद मुकद्दमा दर्ज कराया है।बीती 20 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष संजीव रस्तोगी के भतीजे की बारात जा रही थी। बारात निकलने के दरमियान ही एक दूसरी बारात की गाड़ियां कस्बे के मुख्य मार्ग से संजीव रस्तोगी के घर के सामने से गुजर रही थी। तभी दूसरी बारात की एक कार के ड्राइवर से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि उक्त ड्राइवर ने कस्बे से निकलकर पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार को रोककर हमला कर दिया। हमले में उनके भतीजे सूरज रस्तोगी व हिमांशु रस्तोगी घायल हो गए। संजीव रस्तोगी ने बताया कि झगड़े के समय कार में रखा हुआ एक बैग गायब हो गया जिसमें सोने के कुछ आभूषण व पंद्रह हजार रुपए नकद थे। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।