News Vox India
खेती किसानीशहर

सचिव ने लगाया प्रधानों पर गाली गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

शीशगढ़। विकास खंड शेरगढ़ के एक ग्राम विकास अधिकारी ने  प्रधान व एक प्रधान पति पर गाली देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम सचिव श्रीकृषण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह ग्राम सराय व ग्राम मवई जरेल में विकास कार्य की जांच करने गये थे। बापस आते समय सराय की प्रधान के पति नेकपाल ने उन्हे रास्ते में रोक कर विकास कार्य को देखने से मना किया व गंदी गंदी गालियां दी जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

Advertisement

 

 

वहां से आने के बाद ग्राम विकास सचिव गांव मानपुर में कुछ काम देखने गए थे। ग्राम सचिव का आरोप है की वहां पर मवई जरेल के प्रधान भूपेंद्र कुमार व सराय की प्रधान पति नेकपाल ने उनके पास पहुंच कर उन्हे गालियां दी। ग्राम सचिव श्रीकृष्ण ने तहरीर में उक्त दोनों से अपनी जान को खतरा बता कर कार्यवाही की मांग की है।वहीं मवई जरेल के प्रधान भूपेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने ग्राम सचिव से कुछ कार्यो को व जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्यो को थोड़ा तेजी से करने को कहा था। इस बात पर सचिव बहस करने लगे। गाली गलौच नही हुई थी। हो सकता है उनके मुंह से कोई बात  निकल गई हो। इसका उन्हे ध्यान नही है।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम सचिव ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

जमालपुर-खाड़िया सीट से इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर हासिल की जीत

newsvoxindia

पत्नी के चाल चलन से परेशान होकर पति ने पत्नी का गला रेतकर की थी हत्या , ssp ने घटना का खुलासा किया ,

newsvoxindia

बहेड़ी पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो लोगो को किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment