मीरगंज। भारी ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंश को ठंड से बचाने और उनके लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के समीप संचालित गौशाला में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि गौशाला में कुल 37 गौवंश पंजीकृत हैं।
सभी पशु स्वस्थ थे और ठंड से बचाव के लिए गौशाला को तिरपाल आदि से ढका गया था। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंश के लिए हरे चारे की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। साथ ही ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने और साफ व ताजा पानी पिलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने कहा कि ठंड के इस मौसम में गौवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।