बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में एसडीएम रतनिकाह श्रीवास्तव ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 77 शिकायते आईं जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अफसरों को सौंप दिया गया। तहसील दिवस में गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा और राशनकार्ड ना बनने की शिकायत सबसे ज्यादा रही
। इसपर एसडीएम ने आश्वासन दिया उन्होंने कहा ज़रूरत मंद लोगों के राशन कार्ड बनाये जाएंगे और जो लोग राशन लेने के हकदार नही है।
उनके राशन कार्ड काटे जाएगें किसानों ने जल्द गन्ने का भुगतान दिलवाए जाने की मांग की। तहसील दिवस में धोखाधड़ी, जमीनो पर कब्जे, राशन न मिलने, आधार न बनने आदि से सम्बन्धित शिकायते आईं। शिकायते सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में आईं शिकायतों का सही व समय से निस्तारण करें।