बरेली : बहेड़ी में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने एक छात्रा को टक्कर मार दी , टक्कर लगते ही छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जाता है कि छात्रा गुंजन साइकिल पर सवार होकर अपने स्कूल जा रही थी तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर वाले ने छात्रा की साइकिल को साइड से टक्कर मार दी। इस टक्कर में छात्रा गंभीर रूप गंभीर रूप से घायल हो गई और घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।
परिजनों की तहरीर के मुताबिक छात्रा गुंजन स्कूल जा रही थी तभी नौदांडी स्थित मेजर के खेत के पास एक तेजरफ्तार ट्रैक्टर ट्राली वाले ने टक्कर मार दी , जिसमें छात्रा की मौत हो गई। बहेड़ी पुलिस ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्रा की मौत होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।