देवरनियां। विकास खंड दमखोदा के आदर्श कंपोजिट विघालय अभयपुर के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा वृहस्पतिवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई ।इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनो कुमार वर्मा के अलावा अध्यापक सौरभ गंगवार, विशु गर्वियल, सुषमा स्वराज, अयोध्या प्रसाद, प्रतिभा गंगवार, आयुषी राज भारती आदि प्रमुख मौजूद रहे।
Advertisement
रैली के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर शिक्षा के महत्व को बताया गया। सब पढे,सब बडे, पढी लिखी लडकी रोशनी घर की आदि नारे लगाए जा रहे थे।