मीरगंज। बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर एक स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल से आवश्यक सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के गांव लखीमपुर की प्रधान राकेश कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात लखीमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय (लक्ष्मीपुर) में चोरों ने ताले काटकर दो गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, पानी की मोटर और एक एलसीडी टीवी चोरी कर ली।
इसके बाद चोरों ने पंचायत घर के ताले और खिड़कियां तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन किसी की आहट सुनकर भाग निकले।प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।