शीशगढ़।बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से स्कार्पियो गाड़ी ने जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि बेटी और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद पुलिस पिकेटके सिपाहियों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायलों को इलाज को भेजकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पी एम को बरेली भेज दिया।
मृतक अनवार उम्र 60 वर्ष निवासी मोहल्ला अंसार नगर शीशगढ़ अपने दामाद रफीक और बेटी सबीना निवासी ग्राम सिसोना थाना खजुरिया जनपद रामपुर के साथ अपनी रिस्तेदारी में थाना मिलक जनपद रामपुर बाइक से जा रहे थे।कि जैसे ही बाइक सवार धनेटा शीशगढ़ रोड पर ग्राम सहोड़ा तिराहे पर पहुँचे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बुजुर्ग अनवार की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि दामाद रफीक और बेटी सबीना गंभीर रूप से घायल हो गए। शीशगढ़ पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।