बरेली। शाही थाना क्षेत्र में 9 महिलाओं की हत्याओं के मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के स्कैच जारी किए है। बरेली पुलिस के मुताबिक थाना शाही बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में महिलाओं के शव के संबंध में हुई पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्कैच जारी किये जा रहे हैं। स्केैचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। स्कैचों की सूचना दूरभाष नम्बरों पर कॉल के माध्यम से दी जा सकती है। बरेली पुलिस ने जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली मो0नं0 9454402429, 9258256969 ,क्षेत्राधिकारी मीरगंज मो0नं0 9454401327, थानाध्यक्ष शाही-मो0नं0 9454403101, 9258256965 जारी किया। इन नंबरो पर हत्यारों के संबंध में कोई भी व्यक्ति किसी भी समय बरेली पुलिस को जानकारी दे सकता है। बता दें कि शाही व शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार नौ वृद्द महिलाओ की गला दबाकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी।लगातार एक ही पैटर्न पर हुई नौ महिलाओ की हत्या से दोनों थाना क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गईं थी।महिलाओ ने खेतों पर जाना बन्द कर दिया था।मामला शासन तक पहुंचने पर जिले के आला अधिकारियो ने दोनों थाना क्षेत्र में डेरा डालकर ड्रोन कैमरो से निगरानी कर हत्याओं के खुलासे कई टीमों का गठन किया था।