शीशगढ़।5साल पूर्व जरूरत पड़ने पर ग्रामीण ने अपना ज़ेवर कस्बे के एक सर्राफ के यहाँ गिरवी रखा।आरोप है कि मूल धन व्याज सहित तीन वर्ष पूर्व वापस करने पर सर्राफ ने ग्रामीण को ज़ेवर वापस नहीं किया।ग्रामीण का आरोप है कि गत 28जुलाई को सर्राफ ने 65हजार रुपए और लेकर ज़ेवर वापस करने को लिखित में फैसला किया था।अब ग्रामीण का कहना है कि वह फैसले के 65हजार रुपए लेकर सर्राफ के पास अपने ज़ेवर वापस लेने गया तो सर्राफ ने ज़ेवर देने से साफ इंकार कर दिया।पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने कोर्ट में वाद दायर करने की बात कहते हुए कार्यवाही से इंकार कर दिया।
जनपद रामपुर के थाना खजुरिया के गाँव चन्दपुरा जदीद निवासी इरशाद पुत्र वली अहमद ने पुलिस को बताया कि उसनें 5साल पूर्व जरूरत पड़ने पर अपने 18तौला सोने के ज़ेवर और 500ग्राम चांदी के ज़ेवर क़स्बा शीशगढ़ के एक सर्राफ के यहाँ तीन लाख पाँच हजार रुपए में गिरवी रखे थे।दो साल बाद व्याज सहित मूल धन सर्राफ को बापस कर दिया।मूल धन व्याज सहित वापस करने पर भी सर्राफ ने गिरवी ज़ेवर वापस नहीं किए।वह अपने ज़ेवर वापस लेने को सर्राफ के यहाँ चककर काटता रहा।आरोप है गतदिनों कुछ लोगों के बीच हुए लिखित फैसले में सर्राफ ने 28जुलाई को 65हजार रुपए और लेकर ज़ेवर चेक करके देने को कहा।आरोप है कि 28जुलाई को वायदे के मुताबिक वह 65हजार रुपए लेकर वह सर्राफ के पास गया तो उपरोक्त सर्राफ ने न पैसे लिए और न ही उसका ज़ेवर वापस किया।
इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि अधिकारियो का सख्त निर्देश है कि लेन देन के मामले में पुलिस कुछ नहीं करेगी।पीड़ित कोर्ट में वाद दायर करें।