मीरगंज। क्षेत्र के प्रतिष्ठित संत मंगल पुरी इंटर कालेज मीरगंज में शुक्रवार को परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित उप प्रबंधक बाबा अरविन्द गिरी की अध्यक्षता में किया गया।परीक्षाफल वितरण के दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं को प्रबंध समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। परीक्षाफल वितरण के दौरान कालेज के उप प्रबंधक बाबा अरविन्द गिरी ने कहा -“कठिन परिश्रम से ही स्टूडेंट्स को सफलता मिलती हैं।
जो स्टूडेंट्स शार्ट कट के चक्कर में पड़ते हैं अक्सर उन्हें भविष्य में निराशा का सामना करना पड़ता हैं।उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने जीवन का लक्ष्य तय करने और उस लक्ष्य को जी जान से प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने की सलाह दी”कालेज के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार,सपा विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार, ओमकार आर्य आदि ने छात्र /छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शेर सिंह, वीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राम वीर,ब्रह्मा स्वरुप, राम किशोर आदि उपस्थित रहें। मंच संचालन परीक्षा प्रभारी धर्मवीर गंगवार ने किया।