बरेली। समाजवादी छात्र सभा ने बरेली कलक्ट्रेट पर अपनी कई मांगो के लिए जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को एक संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन किया जा रहा है ।उनकी मांग है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के साथ उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी और मनमानी के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। पुलिस प्रशासन की दमनकारी नीतियों के कारण छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है और प्रदेश का शिक्षा वातावरण अस्थिर हो रहा है।ज्ञापन देने वालों में मेराज अंसारी महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, दीपक यादव महानगर अध्यक्ष युवजनसभा, सचिन आनंद महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, गोरव यादव जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बरेली, सुदेश यादव, संदीप मौर्य, रियाज हसन आदि मौजूद रहे।