मीरगंज। मीरगंज के मनकरी गांव में एक माफिया द्वारा किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने केबाद लेखपाल ने तो पैमाइश की और न ही माफिया पर कार्रवाई केलिए संस्तुति की है जिससे परेशान होने किसान ने डीएम केदरबार में पहुंचकर माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।मनकरी गांव में रहने वाले हरकिशन अस्सी बीघा जमीन है। गांव में रहने वाले परसादी का बेटा हरिओम की पुलिस से सांठगांठ है। आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने की कई बार कोशिश कर चुका है। तार की बेरीकेटिंग भी करवा दी थी। मीरगंज एसडीएम को भी अवगत कराया जा चुका है इसके बाद उन्होनें पैमाइश कराने के निदेश दिए थे लेखपाल ने पैमाइश नहीं की है। हरकिशन ने बताया कि पिछले दिनों एक व्यक्ति ने माफिया से परेशान तहसील परिसर में पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया था इसके बाद भी कोइ माफियाओंपर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।