बरेली । बहेड़ी एक शख्स अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति कार्यालय पहुंच गया। जिसके बाद उसे जीवित देखकर वहां हड़कंप मच गया। पीड़ित ने कहा कि साहब! मैं,अभी जिंदा हूं,मेरा राशन कार्ड दुबारा बना दो।मै अभी जिंदा हूँ । रविवार को गांव शकरस निवासी सली अहमद तहसील कंपाउंड में ऊपरी मंजिल पर स्थित आपूर्ति कार्यालय पहुंचा, जहां उसने कहा कि साहब! मैं अभी जिंदा हूं,मेरा राशन कार्ड दोबारा बना दो,इतना सुनते ही आपूर्ति कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुराने अभिलेखों को खंगाला जाने लगा।
आश्चर्य की बात यह है कि व्यक्ति सली अहमद को आपूर्ति विभाग द्वारा मृत घोषित कर उसका राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है और बाकायदा खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की साईट पर राशन कार्ड में मृत्यु दर्शा दिया गया था।
पीड़ित ने एक दिन पहले जिलाधिकारी से भी शिकायत की है मृत घोषित कर उसका राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है राशन कार्ड धारक सली अहमद की पत्नी अनवरी ने अपने जिला अधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहना है बेटी कराना,बेटा मोहम्मद तारिक ,मोहम्मद साजिद,मोहम्मद शारिक, मोहम्मद जाहिद,का राशन कार्ड से विवाहित देखा कर और अलग रहना बताकर राशन कार्ड से काट दिया है जबकि शिकायत करता कहना है उसी पुत्री तसब्ब की शादी साल पहले हुई है बाकी अभी किसी की शादी नही हुई है।
पूर्ति निरीक्षक का कहना
शिकायत कर्ता के राशनकार्ड में सन् 2022 में जन सेवा केंद्र के जरिये नाम कटे हैं। मामले को गंभीरता से दिखवाया जा रहा है। पात्र पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अरूण प्रकाश बाजपेयी, पूर्ति निरीक्षक बहेड़ी