शीशगढ़।एक सप्ताह पूर्व 14 वर्षीय लड़की घर से लापता हो गई।परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि किशोरी को मोहल्ले के ही सगे भाई बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं।किशोरी के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 19 नवम्बर को शाम 6 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई।
जिसको कस्बे के अलाबा रिस्तेदारी में तलाश करने पर पता चला कि बेटी को मोहल्ले के ही सलीम अहमद और बकील अहमद पुत्रगण भुल्लड़ सांई बहला फुसला कर भगा ले गए हैं।शिकायत पर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की चिंता जाहिर करते हुए पुलिस से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।