News Vox India
शहर

एस पी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र ने शीशगढ़ थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

शीशगढ़। सोमवार  को एसपी ऊत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने शीशगढ़ थाने का वार्षिक  निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने  के सभी शस्त्रों का निरीक्षण कर दीवान राहुल शर्मा से रायफल खोलने बन्द करने को समय निर्धारित किया। जिसमें राहुल शर्मा असफल रहे।साथ ही उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों को बारीकी से चेक किया। जिसमें कुछ अभिलेखों का कार्य पूर्ण नहीं होने पर उन्हें जल्द पूर्ण करने को पुलिस को निर्देशित किया।

Advertisement

 

 

निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कस्वे के कुछ सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक की। जिसमे उन्होंने सभी से पुलिस की कार्यशैली के बारे पूंछा। इसी के साथ उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिष्ठानों पर उच्च कोट के सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया।

एसपी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्र ने पुलिसकर्मी से बातचीत करते हुए

 

उन्होंने कस्बे मे लगे कैमरों की संख्या के बारे में पूछा तो 639 कैमरे लगे होने की बात कहीं गई। जिसमें 150 कैमरे निष्किरिए होना बताया गया। उन्होंने हल्का इंचार्च एस आई भूरे लाल को उनका बेरीफिकेशन कर कैमरों को जल्द चालू करवाने को निर्देशित किया।साथ ही लोगों के द्वारा की गई ई रिक्शा को बच्चों के द्वारा चलाने की शिकायत पर पुलिस को निर्देशित किया कि वह अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों के ई रिक्शा चलाते उन्हें पकड़कर थाने लाएं और उनके पिता या भाई को बुलाकर दोबारा न चलाने की वार्निंग देकर छोंड़ दें । अगर वह दोवारा चलाते पाए जाएं तो उसे तुरंत सीज कर दें।थाने के निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिस फोर्स के फ़्लैग मार्च निकाला।

 

एस पी मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उनका यह वार्षिक  निरीक्षण था। जिसमे अभी हाल ही में आए कप्तान साहब के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में पाई गई कमियों को किस हद तक दुरुस्त किया गया।खासकर उन्हीं अभिलेखों को बारीकी से चेक किया है।जिसमे अभी कुछ अभिलेख अधूरे हैं। उन्हें जल्द पूर्ण करने को प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को निर्देश दिया है। बाकी हमारा सीसीटीवी कैमरों को लगवाकर अपराधों पर नियंत्रण पाने पर ज्यादा जोर है।इस अवसर पर मुकेश शर्मा,वसीम अकरम,सलाम रजा, प्रमोद देवल,शकील अहमद,रामौतार मौर्य आदि मौजूद रहे।

Related posts

शिष्यों ने गुरुदक्षिणा में उपहार देकर गुरुओं का आशीर्वाद लिया

newsvoxindia

बदायूं संडे स्पेशल :रेस्क्यू में घायल नागराज को टेक्सी से इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया,,

newsvoxindia

लखनऊ में आप पार्टी इस मुद्दे पर करेगी बड़ा प्रदर्शन ,

newsvoxindia

Leave a Comment