News Vox India
खेती किसानीशहर

राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन ने की रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग

देवरनियां। रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने उद्योग बंधु मीटिंग में चावल हब कहे जाने वाले रिछा रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने का मुद्दा उठाया।श्री हुसैन ने बताया के रिछा में क़रीब 62 राइस मिल हैं,और रोज़ाना सैकड़ों ट्रक रिछा क़स्बे में धान लेकर आते हैं, और चावल से भरी गाड़ियां देश के कोने कोने में जाती हैं। यह सब गाड़ियां रिछा रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती हैं जहां आए- दिन जाम की समस्या उत्पन हो जाती है।

Advertisement

 

 

2-3 कि. मी. लम्बा जाम हर वक्त लगा रहता है, जिससे राइस मिलर्स के अलावा आम जनता को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । अध्यक्ष अतहर हुसैन ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद और बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार तक भी इस सम्बंध में अपनी बात रखी है,और उन्हें मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी यह मांग जल्दी ही पूरी होगी।

Related posts

 बेटी की लगन का सामान खरीदने जा रहे व्यक्ति की हादसे में मौत , घर में मचा कोहराम,

newsvoxindia

श्री राम जी को समर्पित सनातन मेले में आज साधो बैंड ने मचाई धूम

newsvoxindia

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में  मिला युवक का शव

newsvoxindia

Leave a Comment