देवरनियां। रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने उद्योग बंधु मीटिंग में चावल हब कहे जाने वाले रिछा रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने का मुद्दा उठाया।श्री हुसैन ने बताया के रिछा में क़रीब 62 राइस मिल हैं,और रोज़ाना सैकड़ों ट्रक रिछा क़स्बे में धान लेकर आते हैं, और चावल से भरी गाड़ियां देश के कोने कोने में जाती हैं। यह सब गाड़ियां रिछा रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती हैं जहां आए- दिन जाम की समस्या उत्पन हो जाती है।
2-3 कि. मी. लम्बा जाम हर वक्त लगा रहता है, जिससे राइस मिलर्स के अलावा आम जनता को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । अध्यक्ष अतहर हुसैन ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद और बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार तक भी इस सम्बंध में अपनी बात रखी है,और उन्हें मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी यह मांग जल्दी ही पूरी होगी।