शहर

RFC ए0 मनिकन्डन ने  गेहूॅ खरीद एवं धान खरीद के संबंध में बैठक,क्रय संस्थाओं को दिये गये सख्त निर्देश

Advertisement

15 मार्च से प्रारम्भ होनी है गेहूॅ खरीद,

बरेली।  ए0 मनिकन्डन, आर0एफ0सी ने आगामी गेहूॅ खरीद की तैयारियों की संबंध में एक समीक्षा बैठक की , जिसमें सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, उप निदेशक मंडी परिषद, डी0आर0 कॉपरेटिव, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त ए0आर0 कॉपरेटिव तथा क्रय संस्थाओं के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बरेली संभाग में आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 15.03.2024 से प्रारम्भ हो रही गेहूॅ खरीद हेतु जनपद बरेली में 131, जनपद बदायूॅ में 125, जनपद पीलीभीत में 124 तथा जनपद शाहजहांपुर में 99 कुल 479 गेहूॅ क्रय केन्द्र जिलाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किये गये हैं।

 

 

शासन द्वारा बरेली मंडल हेतु 607 गेहूॅ क्रय केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु जनपद बदायूॅ में 11, जनपद पीलीभीत में 21 तथा जनपद शाहजहॉपुर में 84 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं। वही प्रस्तावों के बावजूद भी  शाहजहांपुर में 17 क्रय केन्द्र कम रहेंगे, जिसके प्रस्ताव क्रय संस्थाओं से प्राप्त कर 02 दिवस में अनुमोदित कराने के निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शाहजहांपुर को दिये गये।बरेली मण्डल में अब तक गेहूॅ विक्रय करने वाले 5,048 कृषकों का पंजीकरण हो चुका है। जिसमें से जनपद बरेली में 1,891, जनपद बदायूॅ में 455 जनपद पीलीभीत में 1,270 तथा जनपद शाहजहांपुर में 1,432 कृषकों का पंजीकरण हुआ है।

 

 

सभी क्रय संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि कृषक पंजीकरण में तत्काल तेजी लाते हुए आगामी 01 सप्ताह में अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जिन केन्द्र प्रभारियों द्वारा कृषक पंजीकरण में रूचि नहीं ली जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।धान खरीद की समीक्षा में पाया गया कि बरेली मंडल में धान खरीद की अन्तिम तिथि 31.01.2024 तक कुल 6,49,378 मी0टन धान खरीद की गयी है, जोकि निर्धारित लक्ष्य 9,06,000 मी0टन के सापेक्ष मात्र 72 प्रतिशत है। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि क्रीत धान के सापेक्ष केन्द्रों पर अवशेष धान को सुरक्षित भण्डारित रखा जाये तथा सम्बद्ध राइस मिलों को प्राथमिकता पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।

 

राइस मिलों को प्रेषित धान 618533 मी0टन पर देय 418561 मी0टन सी0एम0आर0 के सापेक्ष राइस मिलों पर 16529 मी0टन सी0एम0आर0 अवशेष है, जिसमें खाद्य विभाग का 6398 मी0टन, पी0सी0एफ0 का 3186 मी0टन, यू0पी0एस0एस0 का 4426 मी0टन पी0सी0यू0 का 2478 मी0टन, मण्डी समिति 28 मी0टन तथा भारतीय खाद्य निगम का 14 मी0टन सी0एम0आर0 है। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सी0एम0आर0 सम्प्रदान में तेजी लाते हुए कृषकों का अवशेष भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाये।आगामी गेहूँ खरीद की तैयारियों हेतु आर0एफ0सी0 ने निर्देश देते हुए कहा है कि गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों का गेहूं जिस दिन केन्द्र पर लाये हैं उसी दिन क्रय किया जाए ,किसानों का भुगतान निर्धारित 48 घंटों के अन्तर्गत कराया जाये , कृषकों की सुविधा हेतु मण्डल एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जायें, जिसका बैनर प्रत्येक केंद्र पर प्रदर्शित हो, कृषक पंजीयन में तेजी लाकर अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराया जाये ,गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं समयान्तर्गत पूर्ण की जायें,गेहूँ खरीद में अनियमितता बरतने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मिस प्राची सिंह वाधवा के सिर सजा मई क्वीन 2024 का ताज

बरेली। बरेली क्लब ने 125वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए मिस मई क्वीन बॉल पेजेंट…

2 hours

आल इण्डिया बालीवाल टूर्नामेंट का फाइनल रिछा ने जीता

विजेता और उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत देवरनियां। कस्बा रिछा मे आयोजित आल इण्डिया…

3 hours

मोहनी एकादशी पर  मनौना धाम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,

मनौना धाम में प्रतिदिन भक्तों के साथ हो रहे हैं चमत्कार आंवला:-श्री श्याम मंदिर मनौना…

3 hours

मेष -मिथुन राशि के जातकों को रखना है संयम , देखें अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 20 मई, दिन सोमवार , वर्ष 2024 ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला   मेष,…

4 hours

सफाईकर्मी  को एंबुलेंस ने मारी टक्कर ,

बरेली। जिला अस्पताल परिसर में बाइक से जा रहे हैं युवक को एंबुलेंस ने टक्कर…

4 hours

परेशान  युवक ने मारी खुद को गोली

बरेली : कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक  गंभीर बीमारी से परेशान होकर…

4 hours