आंवला। महाराजपुरम कॉलोनी निवासी ललित कुमार शर्मा पुलिस विभाग में 1983 में भर्ती हुए थे। वह बहादुरपुर मजरा खंनगावा श्याम के मूल निवासी हैं और वर्तमान में महाराजपुरम कॉलोनी में रह रहे थे। वह बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात थे जो कि अपनी सर्विस पूरी करके हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हो गए। वह सेवानिवृत्त होकर मंगलवार को शाम 6:00 बजे महाराजपुरम अपने आवास पर आंवला पहुंचे, तो सभी ने उनका फूल मालाओं से और बैंड बाजों से स्वागत किया। उन्होंने बताया उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं और पिता भी रमेश चंद्र शर्मा फौज में थे।